क्षेत्रीय
07-Jul-2025
...


गुना (ईएमएस)। जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के उकावद गांव में शनिवार गत रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। खेत पर बने एक मकान में सो रहे परिवार को हथियारों के दम पर बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखों का सामान समेट लिया और फरार हो गए। फरियादी माखन गुर्जर ने बताया कि करीब दर्जनभर हमलावरों ने सोने-चांदी के जेवर, नगदी और घरेलू सामान समेत करीब 50 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है। पीड़ित माखन गुर्जर ने बताया कि उनका घर खेत पर ढोका मंदिर के पास बना हुआ है, जहां वे अपने परिवार के साथ सो रहे थे। रात करीब 2 बजे अचानक 12 बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया। कुछ के हाथों में बंदूकें थीं और कुछ लाठी-डंडों से लैस थे। उन्होंने पूरे परिवार को बंदूक की नोंक पर चुप करा दिया और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, लगभग 13.50 लाख रुपये नकद, मिक्सी, गैस सिलेंडर, कपड़े और अन्य घरेलू सामान तक समेट लिया। पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने दो मोबाइल फोन तोड़ दिए और दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गए। काफी देर बाद परिवार ने छत के रास्ते किसी तरह बाहर निकलकर बचे हुए मोबाइल से पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस सुबह 7 बजे के बाद मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीण भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए थे। माखन का दावा है कि इस वारदात के पीछे गांव के ही कुछ लोगों का हाथ हो सकता है, जिनसे उसका पुराना विवाद है। उसने शक जताया है कि 6 बदमाश घर में घुसे और बाकी बाहर निगरानी करते रहे। पीड़ित के अनुसार उसके पास करीब 40 बीघा खेती की जमीन है, जिससे हाल ही में उसने फसल बेचकर 13 लाख रुपये नकद जुटाए थे। वहीं मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी संदीप यादव का कहना है कि इस लूट की घटना को लेकर कई तथ्य संदेह के घेरे में हैं। फरियादी कभी अपने सगे भाई पर शक जताता है तो कभी पड़ोसी खेत मालिकों पर आरोप लगाता है, जिनसे उसका जमीनी विवाद भी है। स्वजन के बयान भी परस्पर मेल नहीं खा रहे हैं। पुलिस के अनुसार फरियादी माखन की जमीन 18 बीघा के करीब है और खुद उसने थाना प्रभारी को कॉल कर घटना की जानकारी दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। गत सुबह एक व्यक्ति ने माखन पर मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और सभी तथ्यों को परखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। -  सीताराम नाटानी (ईएमएस)