क्षेत्रीय
06-Jul-2025
...


गुना (ईएमएस)। द मिलेनियम हायर सेकेंडरी स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संचालक अवधेश श्रीवास्तव ने की। जबकि मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध करियर काउंसलर सत्येंद्र सक्सेना उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्या वंदना श्रीवास्तव, एडमिनिस्ट्रेटिव कृपांश श्रीवास्तव एवं उपप्राचार्य प्रबल सिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। प्राचार्या वंदना श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने पिछले सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। संचालक श्री श्रीवास्तव ने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला और बताया कि विद्यालय इस वर्ष अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय कई विद्यार्थियों को ऐसा मार्गदर्शन दे चुका है जिससे वे आज विभिन्न शासकीय एवं निजी संस्थाओं में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने छात्र जीवन में समय रहते उचित मार्गदर्शन के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि इसी उद्देश्य से यह करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किया गया है। मुख्य वक्ता सत्येंद्र सक्सेना ने प्रेरणादायी भाषण में छात्रों को सफलता के सूत्र बताए और करियर संबंधी विविध मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए 12वीं के बाद उपलब्ध विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी। उनकी उत्साहवर्धक बातों से छात्र-छात्राएं विशेष रूप से प्रेरित हुए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्रा अनु परिहार को नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उन छात्रों को भी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए जिन्होंने 85 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं। मुख्य अतिथि श्री सक्सेना को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में उपप्राचार्य प्रबल सिंह चौहान ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)