- पुलिस दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी जिले ले मधवापुर थाना एवं एसएसबी के संयुक्त छापामारी के दौरान रविवार सुबह मधवापुर के इमली गाछी पेट्रोल पंप के नजदीक एक बस में सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के पास से लगभग 47 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गुप्त सूचना पर मधवापुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध रूप से भारी मात्रा में नगद रुपए का आवागमन होने की जानकारी प्राप्त हुई। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए मधवापुर थाना एवं एसएसबी द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रविवार सुबह एक बस पर सवार मधवापुर के ही रहने वाले दो व्यक्ति क्रमशः सुनील ठाकुर एवं संजय ठाकुर को लगभग 47 लाख रुपया नगद के साथ पकड़ा गया। इनमें से सुनील ठाकुर के पास से 15 लाख एवं संजय ठाकुर के पास से 31,97,160 रुपया बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान जिनके पास से पैसा बरामद हुआ उनके द्वारा उक्त रुपए का दो अलग-अलग व्यक्तियों का मालिकाना हक बताया गया है। जिन्हें विधिवत बुलाकर पूछताछ की जाएगी। इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई है। बरामद नगद रुपए के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०६ जुलाई/२०२५/ईएमएस