कटनी (ईएमएस)। मुहर्रम का पर्व रविवार को भारी बारिश एवं नगर निगम की पुख्ता व्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ। निगमायुक्त नीलेश दुबे एवं महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देश पर मुहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए समय से निगम प्रशासन द्वारा की जानें वाली साफ- सफाई, प्रकाश, पेयजल, कुंड निर्माण, टेंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था, सहित अन्य आवश्यक सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करा दी गई थी। मोहर्रम पर्व के दौरान जूलूस की पर्याप्त साफ सफाई सहित चूने की लाईनिंग कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के कार्य के साथ ही किसी भी तहर की आवारा मवेशियों की समस्या का सामना न करना पड़े इस हेतु हांका गेंग की टीम के कर्मचारियों द्वारा जुलूस मार्ग में जगह - जगह उपस्थित रहकर आवारा मवेशियों पर नियंत्रण लगानें की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही कर्बला घाट एवं जुलूस मार्ग की सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु वार्ड दरोगा एवं स्वच्छता दूतों की टीम सहित विभागीय अधिकारियों द्वारा जुलूस समाप्ति तक मौके पर उपस्थित रहकर निगम प्रशासन की समस्त आवश्यक व्यवस्था सुचारू रखने के प्रयास किये गए। ईएमएस / 07 जुलाई 25