07-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) देपालपुर के बनेडिया गांव स्थित जिला पंचायत इंदौर के स्वामित्व वाला तालाब मत्स्य पालन/सिंघाडा फसल हेतु 10 वर्षों के लिए पट्टे पर दिया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के अनुसार बनेड़िया सिंचाई तालाब औसत जल क्षेत्र 417.00 हेक्टेयर को मत्स्य पालन/सिंघाडा फसल हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर दिया जाना है। इच्छुक समिति/समूह/व्यक्ति अपने आवेदन पत्र 16 जुलाई 2025 तक जिला पंचायत कार्यालय इंदौर में प्रस्तुत कर सकते हैं। समय सीमा समाप्त होने के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। तालाब पट्टे पर देने संबंधी निर्देश एवं नियम मछली पालन नीति अनुसार रहेंगे। आनन्द पुरोहित/ 07 जुलाई 2025