मधुबनी, (ईएमएस)। अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के आह्वान पर आज 9 जुलाई को पूरे भारत में मेडिकल एवं सेल्स प्रमोशन इम्प्लाई अपनी मांगों के समर्थन पर हड़ताल पर रहेंगे। इसकी जानकारी बीएसएसआरयू के जिलाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि संघ की मुख्य मांगों में सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में दवा प्रतिनिधियों एसपीईएस के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाने, जीवन रक्षक दवाइयां सहित सभी दवाओं को जीएसटी से मुक्त करने, आवश्यक दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करने, सभी दवाओं के निर्माण वितरण और मूल्य निर्धारण पर सार्वजनिक निगरानी लागू करने, निजीकरण पर रोक लगाने और दवा प्रतिनिधियों के लिए न्यूनतम पेंशन 9 हजार रुपया सुनिश्चित करने के अलावा राज्य सरकार से दवा प्रतिनिधियों के लिए न्यूनतम वेतन 26910 घोषित करने, काम के घंटे 8 घंटे तय करने और ओवरटाइम लागू करने सहितअन्य मांग रखी गई है। हड़ताल के आह्वान को सफल के लिए डॉक्टर से भी विजिट नहीं लेने का रिक्वेस्ट किया गया है। मधुबनी शहर के प्रसिद्ध चिकत्सक मैक्स मेडिका के संचालक डॉ. कौशल कुमार झा ने हड़ताल के समर्थन में किसी सेल्स प्रमोशन का हड़ताल के दिन अटेंड करने से इनकार किया है। (फ़ोटो परिचय: हड़ताल के समर्थन में डॉ कौशल कुमार झा) कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०८ जुलाई/२०२५/ईएमएस