क्षेत्रीय
08-Jul-2025


बालाघाट (ईएमएस). लामता मार्ग पर ग्राम मोहगांव के पास नाले के पुल पर पानी होने के बाद भी ड्राइवर द्वारा बस से पुल पार करने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर एसडीएम एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर बस क्रमांक एमपी 50 पी 2554 को जब्त कर लामता थाने में खड़ा करा दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि इस बस संचालक पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके साथ ही बस चालक अंकित धामड़े का ड्रायविंग लायसेंस निलंबित करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। परिवहन अधिकारी गढ़पाल ने सभी पर संचालकों से अपील की है कि वह बाढ़ की स्थिति में पुल-पुलियों पर पानी होने पर उसे कतई पार ना करें और यात्रियों की जान जोखिम में ना डालें। जिले में कहीं पर भी ऐसी स्थिति पाई जाएगी तो बस को जब्त करने के साथ ही बस संचालक पर जुर्माना लगाया जाएगा और बस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा । बस ऑपरेटर संघ अध्यक्ष की अपील : पुल-पुलियों पर पानी होने पर पार न करें बस ऑपरेटर एसोसिएशन बालाघाट के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने जिले के सभी बस संचालकों से अपील की है कि बाढ़ की स्थिति में पुल-पुलियों पर पानी होने पर उन्हें कतई पर न करें और यात्रियों की जान जोखिम में ना डालें। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे अतिवृष्टि के कारण सारे नदी नाले उफान पर है, आप हम सभी अपने बस व्यवसाय के माध्यम से लोगों को लाना ले जाना करते है। नदी नाले उफान पर होने के कारण, जानमाल की सुरक्षा का दायित्व आप हम सभी का होता है। ऐसी परिस्थिति में अपने ड्राइवर कंडक्टर और क्लीनर को साफ साफ निर्देशित करें की यदि पुल पुलिया पर पानी है, तो बिल्कुल नदी नाले को पार नहीं करना है। ऊपर पानी होने पर किसी भी परिस्थिति में बस से पुल पुलिया पार नहीं करनी चाहिए, और वाहन की गति अभी बरसाती मौसम में न्यूनतम होनी चाहिए। प्रशासन को इस स्थिति में सहयोग मानवीय दृष्टिकोण से करना सभी के लिए अपेक्षित है। भानेश साकुरे / 08 जुलाई 2025