बालाघाट (ईएमएस). न हादसे का डर न जान की परवाह, उफनते नाले को पार करते रहे वाहन चालक। कुछ इस तरह का नजारा मंगलवार को डेंजर रोड बायपास मार्ग पर देखने को मिला। जानकारी के अनुसार वैनगंगा नदी का जल स्तर बढऩे के कारण बायपास मार्ग के नालों के उपर से पानी बहर रहा है। जिसके कारण प्रशासन ने इस मार्ग से आवागमन पर रोक लगा दी है। लेकिन मंगलवार को अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन चालक इसे पार करते नजर आए। प्रशासन ने यहां पर सुरक्षा के लिहाज से बेरिकेट्स तो लगा दिए हैं लेकिन वाहन चालकों को रोकने वाला वहां कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर उसे पार करते रहे। वैनगंगा और बाघ नदी के मुहाने बसे ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध में पानी की अधिक आवक को देखते हुए 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे बांध के दो गेट खोल कर बैनगंगा नदी में पानी छोड़ा गया है। इसी प्रकार महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में स्थित पुजारी टोला बांध से बाघ नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बालाघाट जिले के रजेगांव एवं गोंदिया जिले के बिरसोला के समीप इन दोनों नदियों का संगम होता है। दोनों नदियों में बाढ़ होने पर वैनगंगा का पानी बाघ नदी के पानी को रोक देता है। जिसके कारण बाघ नदी में पानी का बहाव रूक जाता है या कम हो जाता है और पीछे की ओर जल भराव होने लगता है। बैनगंगा और बाघ दोनों नदियों में बाढ़ होने के कारण इन नदियों के किनारे स्थित लामता, लालबर्रा, बालाघाट, वारासिवनी खैरलांजी, लांजी और किरनापुर तहसील के ग्रामों के ग्रामीणों को सतर्कता और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। भानेश साकुरे / 08 जुलाई 2025