अमोली, गुदमा, झांगुल में सरपंच पद के लिए 22 को होगा मतदान बालाघाट (ईएमएस). मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले में 1 जनपद सदस्य, 4 ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों के 40 पंच के रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए 7 एवं 8 जुलाई को प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गए। इसमें नाम निर्देशन पत्र जमा करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद 1 जनपद सदस्य, 2 सरपंच एवं 21 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। जनपंद पंचायत बालाघाट में क्षेत्र क्रमांक 1 से जनपद सदस्य के रिक्त पद के विरूद्ध निर्वाचन के लिए मात्र 1 प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरा गया था। जिसके कारण जनपद सदस्य का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। इसी प्रकार कटंगी विकासखंड के ग्राम पंचायत धनकोषा में सरपंच के रिक्त पद के लिए मात्र एक नामांकन आने पर सरपंच का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। विभिन्न ग्राम पंचायतों के रिक्त 40 पंच पदो के विरूद्ध 21 पंच पद के लिए मात्र 1-1 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था जिसके कारण 21 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। बिरसा विकासखंड में रिक्त 18 पंच पदों के लिए तथा परसवाड़ा विकासखंड में पंच के रिक्त 1 पद के लिए कोई भी आवेदन प्राप्त नही हुआ है। लालबर्रा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोली में सरपंच पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। इसी प्रकार परसवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत गुदमा एवं झांगुल में सरपंच पद के लिए कुल 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है। इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। इस प्रकार ग्राम पंचायत अमोली, गुदमा एवं झांगुल में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए 22 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बालाघाट जिले में पंचायत उप चुनाव की निगरानी के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत्त अधिकारी अनुप तिवारी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। भानेश साकुरे / 08 जुलाई 2025