ग्वालियर ( ईएमएस ) नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार जल भराव, सीवर, पेयजल, सड़क, साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्याओं के लिए क्षेत्रीय कार्यालयो पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने आम जनों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित उनका निराकरण किया। समस्याओं के निराकरण कराने के लिए निगम के वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र वार उपस्थित रहे। वर्षा ऋतु को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव, सीवर ओवरफ्लो, सीवर चौक, पेयजल समस्या, विद्युत व्यवस्था, नाला नाली एवं सफाई व्यवस्था क्षतिग्रस्त सडक, पेच रिपेयरिंग इत्यादि की शिकायतों के त्वरित निराकरण विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय 25 पुरासानी पर, क्षेत्रीय कार्यालय 5 बिस्मिल भवन कांचमील, क्षेत्रीय कार्यालय 6 पडाव, क्षेत्रीय कार्यालय 11 थाटीपुर पानी की टंकी, क्षेत्रीय कार्यालय 12 राज पायगा रोड, क्षेत्रीय कार्यालय 19 गोरखी स्काउट क्षेत्रीय कार्यालय 20 माधवगंज पर शिविर आयोजित किए गए तथा मौके पर ही आमजन की समस्याओं का निराकरण कराया गया। इन स्थानों पर शिविर 9 जुलाई 2025 को नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार दिनांक 9 जुलाई 2025 को ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 07 पागलखाना एवं भैंस मंडी पर वार्ड 2,3,33,36 के लिए, प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक, क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 13 मोतीमहल पर वार्ड 57,58,59 के लिए प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक एवं क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 14 कैलाश नगर पर वार्ड 29, 60 के लिए दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक, क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 21 आमखो पर वार्ड 52,54,55 के लिए प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएगें।