भोपाल(ईएमएस)। गोविंदपुरा इलाके में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा का उसके पूर्व परिचित युवक ने घुमाने के बहाने कार से अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपी उसे शहर में यहां-वहां घुमाता रहा और उसके साथ अशलील हरकतें की थी। घटना के बाद आरोपी ने उसे शिकायत न करने की धमकी देकर छोड़ दिया था। घटना पिछले साल नवंबर माह की है। बाद में छात्रा पुलिस के पास पहुंची जहॉ पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वो मूलत: जिला रायसेन की रहने वाली है, और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है। इन दिनों थाना इलाके के एक गर्ल्स हॉस्टल में रह रही है। इससे पूर्व वह कोटा राजस्थान में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए गई थी। जहां पर उसकी दोस्ती तनिष्क जैन नाम के युवक से हुई थी। जल्द ही दोनों में खासी जान-पहचान हो गई। लेकिन बाद में युवक की कुछ आपत्तिजनक हरकतों के कारण छात्रा ने उससे दूरी बना ली थी। इसके बाद आरोपी लंबे समय से उसका पीछा कर परेशान कर रहा था। परेशान होकर पिछले साल छात्रा भोपाल आकर रहने लगी थी। इसके बाद भी वह बार-बार संपर्क करने की कोशिश करता रहा। आरोप है की बीती 3 सितंबर 2024 को आरोपी तनिष्क जैन भोपाल आया और उसे बहाने से चेतक ब्रिज के पास मिलने के लिये बुलाया । जब छात्रा वहॉ पहुंची तब आरोपी ने जबरदस्ती उसे गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। युवती ने उसका जमकर विरोध किया तब आरोपी तनिष्क ने अपनी गाड़ी से लोहे की रॉड निकालकर उसे डराया। डर के कारण युवती गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद वह उसे होटल ले जाने की कोशिश करने लगा। आरोपी ने छात्रा को लेक व्यू और मनुआभान की टेकरी ले गया। इस दौरान आरोपी ने युवती के साथ अशलील छेड़छाड़ की थी। घटना के बाद आरोपी तनिष्क ने उसे डराया धमकाया था। इस कारण पीडि़त छात्रा ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। बीते दिनो उसने सारी बात परिवार वालो को बताई और इसके बाद थाने जा पहुचीं। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी तनिष्क जैन के खिलाफ अपहरण और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जुनेद / 8 जुलाई