क्षेत्रीय
08-Jul-2025
...


- फ्रांस से पढ़कर आया युवक, फॉरेन कंपनी के लिये कर रहा था वर्क फ्रॉम होम - पिता जियोलॉजीकल साइंटिस्ट के पद से हुए है रिटायर भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम में दोस्तो के साथ नहाने गये युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक अपने दोस्तों के साथ डैम पर नहाने गया था। बताया जा रहा है, युवक को तैरना आता था, लेकिन नहाते समय अचानक गहरे पानी में जाने से वह घबरा गया गया और डूबने लगा। हैरानी वाली बात यह है की उसके साथ मौजूद दोस्तो को लगा की वह मजाक कर रहा है, और दोस्तों ने इस घटना का लाइव वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में युवक पानी में डूबता नजर आ रहा है। युवक के पानी में समाने के बाद घबराए दोस्तों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रातीबड़ पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम की मदद से युवक के शव को डैम से बाहर निकाला। युवक की पहचान विशाल नारायण नायडू के रूप मे हुई है। बताया गया है की विशाल फ्रांस से पढ़कर आया था, और एक फॉरेन कंपनी के लिये वर्क फ्रॉम होम करता था। उसके पिता जियोलॉजीकल साइंटिस्ट के पद से रिटायर हुए हैं, वहीं उसकी एक बहन दुबई में रहती है। वह अक्सर ही देर शाम अपने दोस्तों के साथ डेम पर शराब पार्टी करने जाता रहता था। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जॉच करते हुए उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। जुनेद / 8 जुलाई