क्रॉली अब सीख नहीं सकते लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने कहा है कि तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का सर्वश्रेष्ठ दौर बीत गया है और टीम को इनसे आगे बढ़ने की जरुर है। वोक्स अब तक दोनो ही मैचों में विफल रहे हैं। बॉयकॉट के अनुसार टीम को अब उनका विकल्प तलाशना चाहिये। वहीं जैक क्रोली को लेकर कहा कि ये सलामी बल्लेबाज अपनी गलतियों से सीखना नहीं चाहता है। वोक्स ने अभी तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इंग्लैंड के आक्रमण में सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। इस तेज गेंदबाज ने दो मैचों में 82 ओवर फेंके और 290 रन देकर केवल तीन विकेट लिए। उन्होंने जिन तीन पारियों में बल्लेबाजी की, उनमें उन्होंने 50 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 38 रन है। बॉयकॉट ने कहा, ‘जब खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ समय बीत जाता है तो वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता और ऐसे खिलाड़ियों को टीम में रखने से विपरीत प्रभाव पड़ता है। वोक्स की उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी गति कम होती जा रही है, जैसा कि आप उम्मीद कर सकते हैं। वह विदेश में कभी भी विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं रहे हैं, जहां उनका रिकॉर्ड खराब है। इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और जब बल्लेबाज विफल रहते हैं तो उनसे रन बनाने की उम्मीद की जाती है पर उनका मुख्य काम गेंदबाजी कर विकट लेना है जिसमें वह विफल हो रहे हैं। क्रॉली को लेकर बॉयकॉट ने कहा कि यह सलामी बल्लेबाज अब अधिक बेहतर नहीं हो सकता। क्रॉली ने भारत के खिलाफ अब तक चार पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाया है। बॉयकॉट ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह ओर अवसर मिलने पर बदल सकते हैं या बेहतर हो सकते हैं। बल्लेबाजी दिमाग में होती है और दिमाग ही तय करता है कि आप बल्लेबाजी कैसे करेंगे, आप कौन से शॉट खेलने की कोशिश करेंगे, कौन सी गेंदें छोड़ेंगे। उनकी तकनीक और सोच में काफी कमी है जिससे ठीक करना संभव नहीं है। गिरजा/ईएमएस 09 जुलाई 2025