लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि इंग्लैंड को अपनी गेंदबाजी को बेहतर बनाने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रहस्यमयी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जरुर शामिल करना चाहिये। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में अभी दोनो ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से प्रतिष्ठित लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। एंडरसन के अनुसार आर्चर ने फिटनेस कारणों से चार साल से अधिक समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है पर उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है और वह मुकाबले में अंतर पैदा कर सके हैं। हाल में उन्होंने ससेक्स की ओर से प्रथम श्रेणी स्तर क्रिकेट में सभी को प्रभावित किया था। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम के गेंदबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाये थे जिससे भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। एंडरसन ने कहा, आर्चर ने ससेक्स के लिए एक मैच खेला; वह एजबेस्टन में टीम के साथ थे और थोड़ी गेंदबाजी भी की। मुझे लगता है कि आपको उन्हें खिलाना ही होगा कयोंकि तीसरा टेस्ट बेहद अहम है। दूसरी ओर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने माना है कि आर्चर फिट है और चयन के लिए उपलब्ध है पर उनका खेलना तय नहीं है। उन्होंने कहा, जोफ्रा फिट दिख रहे हैं, वे मजबूत दिख रहे हैं, वे खेलने के लिए तैयार दिख रहे हैं और वे सभी की नजर में आएंगे। यह बेहद रोमांचक है। वे भी खेलने को लेकर उत्साहित हैं। वे अपनी चोटों और टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहने के दौर से गुजरे हैं। हम सभी जानते हैं कि वे टेस्ट क्रिकेट में क्या हासिल कर सकते हैं और हमें उम्मीद है कि जब उन्हें मौका मिलेगा, तो वे अपनी पुरानी उपलब्धियों को फिर से दोहरा पाएंगे और खेल के उस रूप में जो उन्होंने पहले से किया है, उसमें सुधार भी कर पाएंगे। आर्चर के रुप में एक बदलाव ही संभावित नजर आ रहा है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और बैक-अप बल्लेबाज जैकब बेथेल भी इस महत्वपूर्ण मुकाबले की दौड़ में हैं पर उनकी दावेदारी कमजोर है। बेथेल ने केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं जबकि एटकिंसन मई में नॉटिंघम में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के बाद से से ही बाहर हैं। बेथेल के शामिल होने से इंग्लैंड को एक और मौका मिलेगा। एक और स्पिन विकल्प के साथ मैकुलम ने कहा कि वह पहली पसंद के स्पिनर शोएब बशीर की जगह अंतिम ग्यारह में नहीं रहेंगे। मैकुलम ने बेथेल के बारे में कहा, वह एक बल्लेबाजी विकल्प है। अगर कुछ होता है तो वह अगला खिलाड़ी है। गिरजा/ईएमएस 09 जुलाई 2025