नई दिल्ली,(ईएमएस)। विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों ने आज भारत बंद का आव्हान किया है। करीब 25 करोड़ लोग आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के बीच कई राज्यों से हिंसा, आगजनी और हाईवे तथा रेल ट्रेक जाम करने की खबरें आ रहीं हैं। वहीं बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर प्रदर्शन हो रहा है जहां भारी संख्या में लोग रेलवे ट्रेक पर बैठ गए हैं। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंच गए हैं। चार श्रम संहिताओं (लेबर कोड) समेत अपनी अन्य प्रमुख मांगों को लेकर श्रमिक संगठन देशव्यापी हड़ताल पर हैं। दावा किया जा रहा है कि इसमें करीब 25 करोड़ कर्मचारी शामिल होंगे, जिससे बैंक, डाक, बीमा, परिवहन, उद्योग, कोयला खनन से लेकर निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कामकाज प्रभावित हो सकता है। उधर, सरकार की तरफ से कहा गया है कि बातचीत के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। जिन मुद्दों व कानूनों को लेकर कर्मचारी संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है, उन्हें राज्य सरकारों द्वारा पहले से लागू किया जा चुका है। 17 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस, एनएमडीसी लिमिटेड, खनिज और इस्पात कंपनियों के कर्मचारी यूनियनों, बैंक व बीमा कंपनियों से जुड़ी यूनियन, राज्य सरकारों के विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारी संगठन हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा और कृषि श्रमिक संगठनों ने भी हड़ताल का समर्थन दिया है। कोलकाता में रेलवे ट्रैक जाम किया, आग भी लगा दी पुलिस की मौजूदगी को धता बताते हुए वामपंथी दलों के यूनियन के सदस्य जादवपुर रेलवे स्टेशन में घुस गए और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जताया। ट्रेड यूनियनों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ऐसे सुधार लागू कर रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं। आज बुलाए गए भारत बंद के तहत मजदूरों के सड़कों पर उतरने से पश्चिम बंगाल में एक छोटी सी आग लग गई। सुरक्षा अधिकारी आग बुझाने की कोशिश करते देखे गए। पुलिस की कड़ी निगरानी के बावजूद, वाम दलों के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक को बाधित कर दिया। कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की और रेल सेवाओं को ठप करने की कोशिश की। इसके अलावा, वामपंथी ट्रेड यूनियनों ने जादवपुर इलाके में पदयात्रा भी निकाली, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारी केंद्र की नीतियों को पूंजीपतियों के पक्ष में बताते हुए श्रमिक अधिकारों के हनन का आरोप लगा रहे हैं। भारत बंद में शामिल हुए वामपंथी दल वामपंथी दलों के यूनियन ने जादवपुर में पैदल मार्च निकालकर भारत बंद में भाग लिया। इस बंद का आह्वान 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा किया गया, जिनका आरोप है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं।भारत बंद के दौरान वामपंथी दलों के यूनियनों द्वारा आगजनी का प्रयास किया गया। हालांकि कोलकाता पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझा दिया। ट्रेड यूनियनों का आरोप है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं। भारी तादात में सुरक्षा बल तैनात केंद्र सरकार की कथित श्रम-विरोधी नीतियों और आर्थिक सुधारों के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’का आंशिक रूप से असर आज देशभर में देखा जा रहा है। कोलकाता के जादवपुर इलाके में बस स्टैंड के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्राइवेट और सरकारी बस सेवाएं जादवपुर में चालू हैं, हालांकि बस ड्राइवरों ने सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन रखे हैं, जिससे बंद के दौरान संभावित हिंसा या पथराव से बचा जा सके। कोलकाता समेत विभिन्न राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोलकाता पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया है और हालात पर नजर रखी जा रही है। हेलमेट पहन चला रहे बस सिलीगुड़ी में सरकारी बसों के चालक एहतियात के तौर पर हेलमेट पहन रहे हैं, क्योंकि 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया है। जहानाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन बिहार में राजद की छात्र शाखा के सदस्यों ने 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगियों के संयुक्त मंच द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन करते हुए जहानाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया। वीरेंद्र/ईएमएस/09जुलाई2025