बरेली,(ईएमएस)। आगामी कांवड़ यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में धार्मिक पहचान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हिंदू महासभा ने बरेली में मैं हिंदू हूं नाम से पोस्टर अभियान शुरू किया, जिसके तहत कांवड़ रूट पर आने वाले ढाबों, होटलों, मिठाई की दुकानों और ठेलों पर भगवा झंडा, भगवान वराह का चित्र और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में हिंदू महासभा के स्थानीय नेता यशवीर महाराज के हवाले से लोगों को बताया जा रहा है कि जहां भगवा झंडा और भगवान वराह का चित्र होगा, वहीं भोजन करें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि वहां सनातन धर्म के लोग काम कर रहे हैं और कोई धर्म छिपाकर दुकान नहीं चला रहा। यह बयान मुजफ्फरनगर में हाल ही में सामने आए पहचान विवाद के बाद आया है, जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान कथित तौर पर कुछ दुकानों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी थी। वहीं दूसरी तरफ यूपी की योगी सरकार और पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा और सतर्कता के व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। बावजूद इसके धर्म और जाति के नाम पर इस तरह के कार्य लोगों को भ्रम की स्थिति में डाल रहे हैं और अनेक क्षेत्रों में इसे लेकर माहौल भी गरमाने की बात निकलकर सामने आ रही है। यहां बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, कि कांवड़ यात्रा में किसी भी तरह के उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं स्थानीय प्रशासन ने ढाबों, रेस्टोरेंट, फल और मिठाई की दुकानों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। बावजूद इसके कांवड़ यात्रा के दौरान पोस्टर वार तेज कर दिया गया है, जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं और डर व भय का वातावरण बनने की बात कह रहे हैं। कब से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा? सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। इसी दिन से कांवड़ यात्रा भी शुरू होगी और यह 23 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान करीब 4 करोड़ शिव भक्त (कांवड़िए) हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने गांवों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। पिछले साल भी उठा था विवाद इससे पहले पिछले साल भी कांवड़ यात्रा के दौरान यह मांग उठी थी कि दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अपना नाम और पहचान स्पष्ट करें। उस समय भी कई स्थानों पर धार्मिक पहचान को लेकर बहस और सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी देखी गई थी। कांवड़ यात्रा एक धार्मिक आस्था का पर्व है, लेकिन इससे जुड़े पहचान आधारित विवाद सामाजिक तनाव को बढ़ा सकते हैं। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहे। हिदायत/ईएमएस 09जुलाई25