इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में गुजराती समाज के श्रीमती नलिनींबेन भोगीलाल शाह पुस्तकालय में गत 8 जुलाई को युगऋषि श्रीराम शर्मा द्वारा लिखित 70 वांङ्मय खंड स्थापित किए गए। यह स्थापना डॉ. दिवाकरभाई शाह ने अपने माता-पिता की स्मृति में की है। ये ग्रंथ युग मनीषी श्रीराम शर्मा के विचार क्रांति और युग निर्माण अभियान का हिस्सा हैं, जो व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण के विचारों को बढ़ावा देते हैं। गायत्री परिवार इंदौर शाखा के श्रीकृष्ण शर्मा के स्वस्तिक वाचन के साथ यह स्थापना संपन्न हुई। इस अवसर पर गुजराती समाज के अध्यक्ष दीपककुमार सोनी ने साहित्य को समाज का दर्पण बताते हुए विचार परिवर्तन के महत्व पर जोर दिया। डॉ. दिवाकरभाई शाह ने कामना की कि यह साहित्य जन-जन तक पहुंचे और विचारशीलता को विकसित करे। कार्यक्रम में गुजराती समाज के उपाध्यक्ष गोविंदभाई पटेल, मानद हिसाबनीस भरतभाई बाविशी, पुस्तकालय चेयरमेन प्रकाशभाई जाविया व दीपकभाई जेठवा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। प्रकाश/9 जुलाई 2025