मुंबई (ईएमएस)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल होकर बालीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कहा कि इस दिन का मकसद लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक करना और यह याद दिलाना है कि प्रकृति को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। दीया मिर्जा ने ‘प्लास्टिक मुक्त जुलाई’ मुहिम की खुलकर तारीफ करते हुए लोगों से अपने प्लास्टिक इस्तेमाल पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है। दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि कार्यक्रम में यह बात खास तौर पर सामने आई कि हम जितना प्लास्टिक कचरा पैदा कर रहे हैं, उसे संभालने की हमारी क्षमता उतनी नहीं है और यह फर्क लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस खतरनाक असंतुलन को खत्म करना जरूरी है और हमें अपने फैसलों को लेकर और ज्यादा सोच-समझ दिखानी होगी। उन्होंने ‘टाइड टर्नर्स प्लास्टिक चैलेंज’ की तारीफ करते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की एक अहम वैश्विक पहल बताया जिसका मकसद युवाओं को प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ कदम उठाने और पर्यावरण के रक्षक बनने के लिए प्रेरित करना है। दीया ने बताया कि अकेले भारत में ही 7 लाख से ज्यादा युवा इस अभियान से जुड़ चुके हैं और उन्होंने बदलाव लाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं की ऊर्जा और समर्पण बेहद प्रेरणादायक है और यह साफ-सुथरे, प्लास्टिक मुक्त भविष्य की दिशा में एक शानदार कदम है। उन्होंने यह भी बताया कि टाइड टर्नर्स प्लास्टिक चैलेंज टीम ने प्रिंस तलाल अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, जो 62 देशों से आई प्रविष्टियों में सबसे बेहतर प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया। दीया मिर्जा ने कहा कि यह सम्मान इस बात का सबूत है कि जागरूकता और सामूहिक प्रयासों से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। दीया ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा—“चलिए इस बदलाव को जारी रखें!” दीया मिर्जा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की गुडविल एंबेसडर भी हैं और संयुक्त राष्ट्र महासचिव की ओर से सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को बढ़ावा देने वाली चुनिंदा प्रतिनिधियों में शामिल हैं।उन्होंने कहा कि अब जब हम ‘प्लास्टिक मुक्त जुलाई’ की ओर बढ़ रहे हैं तो हमें अपनी आदतों को बदलने और प्लास्टिक के कम से कम इस्तेमाल का संकल्प लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे सोच-समझ कर लिए गए फैसले ही इस समस्या के समाधान में मदद कर सकते हैं। सुदामा/ईएमएस 10 जुलाई 2025