मनोरंजन
10-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता गोविंद नामदेव एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में आ गए थे। सोशल मीडिया पर पर शेयर की गई तस्वीर का कैप्शन इतना निजी और आत्मीय लग रहा था कि लोगों ने अफेयर की अटकलें लगानी शुरू कर दीं। 70 साल के गोविंद नामदेव को काफी ट्रोल किया गया और कई भद्दे कमेंट्स भी किए गए। अब इस पूरे मामले में उनकी पत्नी सुधा नामदेव ने चुप्पी तोड़ी है और ट्रोल करने वालों को साफ शब्दों में जवाब दिया है। सुधा नामदेव ने कहा कि वह सनसनी नहीं फैलाना चाहतीं, लेकिन जिस तरह एक मामूली पोस्ट को लेकर बातें बढ़ा-चढ़ाकर कही गईं, उस पर अब चुप रहना मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में इस तरह की बातें अक्सर होती रहती हैं और कई बार लोग अपने फायदे के लिए किसी के नाम का इस्तेमाल कर लेते हैं। सुधा ने यह भी कहा कि गोविंद जी ने पहले ही पूरी सफाई दे दी थी, इसके बावजूद लोगों ने गलतफहमियां पाल लीं। उन्होंने अपने पति पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनके और गोविंद के बीच की समझ बहुत मजबूत है और ऐसी बाहरी बातें उसे हिला नहीं सकतीं। सुधा बोलीं “मैंने इस मुद्दे पर गोविंद जी से कोई सवाल नहीं किया। मुझे पता है कि ये कैसी बातें हैं और हमें इन पर ध्यान नहीं देना चाहिए। हां, दुख जरूर हुआ कि उन्होंने इतनी मेहनत से जो इज्जत बनाई है, उसके लिए आज उन्हें सफाई देनी पड़ रही है।” सुधा ने अफवाहों पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर एक छोटी-सी पोस्ट से किसी की पूरी छवि सवालों के घेरे में आ जाती है। बहुत से लोग गोविंद जी को निजी तौर पर नहीं जानते, इसलिए जल्दी गुमराह हो जाते हैं। ऐसे में सफाई देना जरूरी हो जाता है, लेकिन ये बातें हमारे रिश्ते पर असर नहीं डाल सकतीं। आखिर में सुधा ने कहा कि यहां तक कि जब गोविंद जी ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया, तब भी उन्होंने अपने पति से इस बारे में कुछ नहीं पूछा। सुदामा/ईएमएस 10 जुलाई 2025