मनोरंजन
10-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह द्वारा अचानक अपने पूरे सोशल मीडिया अकाउंट को साफ कर देने के कारण आजकल चर्चाओं में है। कुछ दिनों बाद 40 साल के होने जा रहे रणवीर के फैंस इस मौके पर किसी बड़ी अनाउंसमेंट या सरप्राइज का इंतजार कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 47 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां हर पोस्ट लाखों लाइक्स और कमेंट्स बटोरता है। लेकिन अब वहां एक भी फोटो, वीडियो या स्टोरी नजर नहीं आ रही। उनके इस डिजिटल क्लीनअप ने फैन्स के बीच सवालों और अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। कोई कह रहा है कि यह किसी बड़े ब्रांड कैंपेन या मार्केटिंग स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, तो कोई मान रहा है कि यह उनकी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ के प्रमोशन की शुरुआत हो सकती है। कुछ लोग सोच रहे हैं कि रणवीर सोशल मीडिया से ब्रेक लेकर अपने 40वें जन्मदिन को खास अंदाज में मनाना चाहते हैं। इस बीच रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनका रोल बेहद इंटेंस और नया बताया जा रहा है। कुछ तस्वीरें और बीटीएस वीडियो पहले ही लीक हो चुके हैं, जिनमें उनका बिलकुल अलग लुक देखने को मिला और जिसने फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर इंस्टाग्राम से सारी पोस्ट क्यों हटा दी गईं और क्या ये फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा है। रणवीर के करीबियों का कहना है कि वह अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद पैशनेट हैं और कुछ भी सामान्य तरीके से नहीं करते। ऐसे में यह सोशल मीडिया रीसेट भी किसी बड़े सरप्राइज की ओर इशारा कर रहा है। फैंस को उम्मीद है कि उनके जन्मदिन पर या उससे पहले ही फिल्म ‘धुरंधर’ की पहली झलक सामने आ सकती है। रणवीर का यह कदम यह साबित करता है कि वह अपने दर्शकों को बांधे रखना और सरप्राइज देना बखूबी जानते हैं। सुदामा/ईएमएस 10 जुलाई 2025