खेल
10-Jul-2025
...


चेन्नई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट से नहीं की जा सकती है। अश्विन ने कहा कि ये दोनो ही अलग-अलग तरह के खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि ऋषभ को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिये। उन्होंने कहा कि हालातों के अनुसार खेलने के कारण ये विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद मैच-विजेताओं में से एक के रूप में उभरा है। वह तब अच्छा प्रदर्शन करते हैं जब सबसे टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शतक बनाने की उनकी क्षमता ने टीम को कई बार कठिन हालातों से उबरने और मैच को पलटने में कई बार मदद की है। इसके अलावा अश्विन ने ये भी कहा है कि इस क्रिेकेटर की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से नहीं होनी चाहिए। ऋषभ ने लीड्स के हेडिंग्ले में दोनों पारियों में शतक लगाये और वह एंडी फ्लावर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने थे। लीड्स में इतिहास रचने के बाद उन्होंने बर्मिंघम में दूसरी पारी में 58 गेंदों पर 65 रनों की तेज पारी खेली, जिससे भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली। वह सेना देशों (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका) में 2000 रन बनाने वाले पहले एशिया विकेटकीपर हैंने। अश्विन ने कहा है कि इस क्रिकेटर को टीम को और भी ज्यादा देने के लिए टीम की जरूरतों के हिसाब से खेलना चाहिए। अश्विन ने कहा, मैं ऋषभ को अपनी क्षमता हासिल करते देखना चाहता हूं। हम चाहते हैं कि वह हमारा मनोरंजन करे। वह ऐसा कर सकता है और जरूरत पड़ने पर संयम भी दिखा सकता है। वह अब कोई नया खिलाड़ी नहीं है। मैं उसे उसके मानकों पर खरा उतरना चाहता हूं। उसकी तुलना अक्सर तेज गति से बल्लेबाजी करने के लिए एडम गिलक्रिस्ट से होती है। हालांकि, अश्विन का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह एडम गिलक्रिस्ट जैसा नहीं है, कई लोग उसकी तुलना गिलक्रिस्ट से करते हैं। उसका डिफेंस इतना अच्छा नहीं था। ऋषभ का डिफेंस बेहतरीन है। उसकी तुलना गिलक्रिस्ट से नहीं, बल्कि कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों से की जानी चाहिए। गिरजा/ईएमएस 10 जुलाई 2025