राज्य
10-Jul-2025
...


::पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने मगंवाई प्रदेश के सभी निर्माणाधीन ब्रिजों की स्टेट्स रिपोर्ट:: इन्दौर (ईएमएस) अपनी (Z) जेड आकृति की डिजाइन को लेकर चर्चा में आए इन्दौर के पोलो ग्राउंड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि इसमें कोई समस्या नहीं है। अभी भोपाल स्तर पर इसकी ड्रॉइंग सबमिशन में है। ड्राइंग चूंकि सबमिशन में होकर अंडर कंसीडरेशन में है अभी ड्राइंग फाइनल ही नहीं हुई है जब ड्रॉइंग फाइनल होगी उसके आधार पर ही कार्रवाई होगी। भोपाल के ऐशबाग के बहुचर्चित 90 डिग्री ब्रिज के बाद चर्चा में आए इंदौर के इस निर्माणाधीन ब्रिज को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने भोपाल में कहा कि टर्निंग रेडियस को लेकर मापदंड है कि 15 मीटर से कम नहीं होना चाहिए। वहां 20 मीटर है तथा सुपर एलिवेशन भी है। दूसरी बात इंदौर का ब्रिज 114 डिग्री का है। बहुत बार जगह नहीं होती है, तो उपलब्ध जगह में ही बनाना पड़ता है। तीसरी बात ड्रॉइंग डिजाइन में स्पीड लिमिट होना चाहिए, वह बीस किमी की स्पीड भी यहां है। जहां से ब्रिज का 90 डिग्री का एंगल बनेगा वह हिस्सा भी अभी अधूरा है। वहां पर अभी सिर्फ पिलर का काम ही हुआ है। वहीं दूसरी तरफ भी ऐसी ही स्थिति है। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि गलती नहीं हो सकती है। इंदौर का ब्रिज जेड आकार का भी नहीं है। तीन अलग-अलग भुजाएं हैं। प्रदेश के सभी निर्माणाधीन ब्रिजों की अपडेट स्थिति की रिपोर्ट मंगाई गई है तथा एक एक्सपर्ट कमेटी का भी गठन किया जाएगा संदेह होने पर एक्सपर्ट के माध्यम से करेक्शन कर सकेंगे। आनन्द पुरोहित/ 10 जुलाई 2025