इंदौर (ईएमएस)। गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व आज इंदौर में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर भर के मठों, आश्रमों और मंदिरों में अल सुबह से देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। संतों के पाद पूजन, भजन-कीर्तन और विशेष अनुष्ठानों के साथ गुरु-शिष्य परंपरा का अनुपम संगम देखने को मिला। विभिन्न आश्रमों में हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुओं का आशीर्वाद लिया और प्रसादी ग्रहण की। :: वीर अलीजा सरकार धाम में काठियावाड़ी छटा, पवनानंद महाराज का युवाओं को संदेश :: गुरु पूर्णिमा पर ख्यातिप्राप्त वीर अलीजा सरकार धाम में एक भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को काठियावाड़ी पद्धति (थीम) पर अत्यंत सुंदरता से सजाया गया था, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अल सुबह 5 बजे से देर रात तक चले इस आयोजन में 10 हजार से ज़्यादा श्रद्धालु शामिल हुए। वीर अलीजा सरकार हनुमानजी का विशेष श्रृंगार किया गया, और पूज्य कैलाशनंदजी, ओंकारानंद जी एवं प्रभुवानंद जी की चरण पादुकाओं का पूजन हुआ। गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज का पद-पादुका पूजन देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान भजन-कीर्तन, सत्संग और महाप्रसादी का वितरण भी हुआ। महाराजश्री ने युवाओं को धर्म और संस्कारों से जुड़ने, तथा माता-पिता व गुरु के कहे अनुसार जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। :: नरसिंह वाटिका में विश्वरत्न सागर का भव्य आगमन, चातुर्मासिक धर्मसभा का शुभारंभ :: इंदौर में युवा हृदय सम्राट आचार्य विश्वरत्न सागर म.सा. को समाजबंधु पालकी यात्रा के रूप में एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग से नरसिंह वाटिका तक लेकर गए। नरसिंह वाटिका में आयोजित गुरु गुणानुवाद सभा में आचार्यश्री ने कहा कि संत समाज को चैतन्यता के साथ ऊर्जा भी प्रदान करते हैं। उन्होंने सीखने को शिष्यत्व बताते हुए कहा कि गुरुओं का त्याग और तप ही समाज में चैतन्यता लाते हैं। इस अवसर पर हेमेन्द्रश्री म.सा., दमिताश्री म.सा., अमितगुणाश्री म.सा. सहित अन्य साधु-साध्वी भगवंतों ने भी सानिध्य प्रदान किया। नरसिंह वाटिका में आज से चातुर्मासिक धर्मसभा का शुभारंभ हो गया है, जहाँ प्रत्येक रविवार को विशेष शिविर आयोजित होंगे। :: माली मोहल्ला में संत लादूनाथ महाराज की प्रतिमा का पूजन :: माली मोहल्ला, एमओजी लाइन स्थित महाप्रचंड हनुमान मंदिर गुरु आश्रम पर तपोनिष्ठ संत सद्गुरु लादूनाथ महाराज के भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजन किया। रामकिशन महाराज के सानिध्य में आश्रम स्थित संत लादूनाथ महाराज की प्रतिमा पर सैकड़ों भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सत्संग, भजन और महाआरती का आयोजन हुआ। कुराड़ाधाम स्थित संतश्री के समाधि स्थल पर भी तीन दिवसीय मेले का समापन हुआ। :: धरावरा धाम में अखंड रामायण पाठ का श्रीगणेश, चलेगा पूरे श्रावण माह :: धार रोड स्थित धरावरा धाम आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर आज से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हो गया है। यह पवित्र पाठ पूरे श्रावण माह में, 10 अगस्त तक चलेगा। आश्रम के महंत स्वामी शुकदेव दास महाराज के सानिध्य में ब्रह्मलीन स्वामी घनश्याम दास महाराज की चरण पादुकाओं का पूजन भी किया गया। इस पाठ में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के 20 गाँवों के श्रद्धालु भी शामिल होंगे। आश्रम पर प्रतिदिन मंशापूर्ण महादेव का अभिषेक-पूजन होगा और श्रावण के अंतिम सोमवार को शाही सवारी भी निकाली जाएगी। :: अन्नपूर्णा आश्रम में ब्रम्हलीन स्वामी प्रभानंद गिरि को पुष्पांजलि, हजारों ने किया पाद पूजन :: अन्नपूर्णा आश्रम परिसर में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। आश्रम के न्यासी मंडल ने संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी प्रभानंद गिरि महाराज की समाधि पर पूजन और अभिषेक किया। आश्रम के संचालक संतों ने पुष्पांजलि अर्पित की। महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में पूजा-अर्चना हुई, और हजारों भक्तों ने उनका पाद पूजन किया। सुबह से देर शाम तक भक्तों की कतारें लगी रहीं, जिन्होंने मां अन्नपूर्णा, मां काली और मां सरस्वती के दर्शन भी किए। :: स्काउट मैदान पर पर्जन्य यज्ञ: विवेक महाराज ने प्रकृति को बताया गुरु :: चिमनबाग स्थित स्काउट मैदान पर श्री गुरु सेवा संस्थान और श्री आनंद धाम भक्त मंडल द्वारा एक अनूठे पर्जन्य यज्ञ का आयोजन हुआ। गुरुदेव विवेक महाराज ने कहा कि हमें नदियों, भूमि और पौधों को भी गुरु के रूप में स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि प्रकृति हमें दोगुना वापस लौटाती है। इस यज्ञ में लगभग डेढ़ हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण शुद्धि था। :: विद्याधाम में भगवन और महामंडलेश्वर के पूजन को उमड़ा भक्तों का सैलाब :: विमानतल मार्ग स्थित श्रीश्री विद्याधाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती भगवन की पादुकाओं और महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती का पाद पूजन करने के लिए सुबह से देर शाम तक कतारें लगी रहीं। सांसद शंकर लालवानी, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई राजनेता और देशभर से आए श्रद्धालु इस अवसर पर मौजूद रहे। :: गीता भवन में स्वामी प्रणवानंद सरस्वती का पूजन, आज से 4 संतों के प्रवचनों की वर्षा :: मनोरमागंज स्थित गीता भवन में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती का पाद पूजन किया गया। स्वामीजी ने भक्तों को शिक्षा के साथ संस्कार, सूर्य को जल देना, तुलसी लगाना, हाय-बाय से बचना और घर में एक ही देवी-देवता की प्रतिमा रखने जैसे पांच संकल्प दिलाए। गीता भवन में आज, 11 जुलाई से 15 सितंबर तक चातुर्मास के दौरान देश के चार प्रख्यात संतों (स्वामी पूर्णेश्वरानंद सरस्वती, साध्वी परमानंद सरस्वती, स्वामी विश्वात्मानंद महाराज और स्वामी पुरुषोत्तमानंद सरस्वती महाराज) के नियमित प्रवचन होंगे। श्रावण मास के चारों सोमवार को भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया जाएगा। :: हंसदास मठ पर 15 समाधियों का पूजन, पंचमुखी हनुमानजी को समर्पित हुई धर्म ध्वजा :: एयरपोर्ट रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। संस्थान के अधिष्ठाता महंत रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में मठ के संस्थापक स्वामी हंसदास महाराज सहित 15 समाधियों का विधि-विधान से पूजन किया गया। पूजन से पूर्व पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी को नई धर्म ध्वजा समर्पित की गई। सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सैकड़ों भक्तों को महंत रामचरणदास महाराज ने गुरु नामदीक्षा प्रदान की। शुक्रवार से मठ पर श्रावणी अनुष्ठान भी प्रारंभ हो जाएंगे। :: अखंड धाम आश्रम पर हजारों शिष्यों ने किया पाद पूजन और प्रसादी ग्रहण :: बिजासन रोड स्थित प्राचीन अखंड धाम आश्रम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के पाद पूजन के लिए शिष्यों की लंबी कतारें लगी रहीं। महाआरती में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पांच सौ से अधिक भक्तों ने दीक्षा प्राप्त की, और 5 हजार से अधिक भक्तों ने गुरु प्रसादी का पुण्य लाभ उठाया। आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी अखंडानंद महाराज सहित अन्य सद्गुरुओं की भी आरती और पूजन किया गया। प्रकाश/10 जुलाई 2025