राज्य
10-Jul-2025


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जमीन का टुकड़ा प्रतिबंध कानून को निरस्त कर दिया है। इस संबंध में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विधानसभा में घोषणा की। इस कानून के निरस्त होने से राज्य में अब लाखों किसानों को राहत मिलेगी। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इस संबंध में जल्द ही एक एसओपी तैयार की जाएगी। हम टुकड़ा-टुकड़ा प्रतिबंध कानून को निरस्त कर रहे हैं, हम जल्द ही इस संबंध में जल्द ही इस कानून में बदलाव करेंगे और एक अधिसूचना जारी करेंगे। इससे आम किसानों का काम आसान हो जाएगा। दरअसल पिछले कई महीनों से इस कानून को निरस्त करने की मांग की जा रही थी। आखिरकार, सरकार ने अब इस कानून को निरस्त कर दिया है। - क्या है टुकड़ा बंदी अधिनियम ? टुकड़ा बंदी अधिनियम के अनुसार, मानक क्षेत्र से अधिक भूमि खरीदने या बेचने पर प्रतिबंध है, एक, दो, तीन गुंठा में जमीन खरीदी या बेची नहीं जा सकती थी, लेकिन अब ये प्रतिबंध हटने वाले हैं। संजय/संतोष झा- १० जुलाई/२०२५/ईएमएस