लोगों के रहने लायक नही है आवास, पूरे घर में टपक रहा है पानी,सीडऩ से करंट का खतरा भिलाई (ईएमएस)। टाउंनशिप क्षेत्र के तिमंजिला ब्लॉक बेहद जर्जर हो गये है अभी थोड़ा सा ही बारिश हुआ और पूरा बरसात का मौसम बचा हुआ है और अभी से लगातार टाउनशिप के घरों का छज्जा गिरना प्रारंभ हो गया है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण टाउनशिप के सडक़ 11 के ब्लॉक 3 भी जो बेहद जर्जर हो गया है सीढी के पास से घर जाने के रास्ते के छत का छज्जा का एक बड़ा भाग आज फिर भरभरा कर गिर गया गनीमत है कि छज्जा गिरने के कुछ देर पूर्व ही वहां निवास करने वाले कुछ लोग वहां से हटे जिसके कारण कोई जनहानि नही हुई, इस ब्लॉक का छज्जा गिरने का सिलसिला पिछले तीन चार सालों से चला आ रहा है, इसके अलावा तिमंजिला आवासों के पूरे घरो में व बाथरूमों के छतों से लगातार पानी टपक रहा है। पूरे घर में सीडऩ हो रहा है जिससे घरों में करंट आने और जनहानि का लगातार खतरा बना हुआ है। बीएसपी प्रबंधन इसपर शीघ्र ध्यान देकर इस ब्लॉक को अनफिट घोषित कर यहां निवास करने वाले लोगों को कहीं और शिफ्ट करने का काम नही करेगी तो यहां कभी भी कोई भी बड़ी घटना और जनहानि हो सकती है। ईएमएस / 10/07/2025