राज्य
10-Jul-2025


भिलाई (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भिलाई के युवा भाजपा नेता व भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत नें श्री गोरखनाथ की तपोस्थली गोरखपुर की पावन धरा पर पहुँच उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय जन नेता मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से शिष्टाचार भेंट की व उनका आशीर्वाद लिया और यूपी को गुण्डाराज से मुक्त कराने व यूपी में सबसे अधिक विकास कराकर देश में अग्रणी स्थान बनाने के लिए सीएम योगी को बधाई दी। इस दौरान अतुल पर्वत ने छत्तीसगढ़ की पहचान बस्तर का एक कल्पवृक्ष का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। अतुल पर्वत ने कहा मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी का आभार व्यक्त करता हूँ । की मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को अपना बहुमूल्य समय प्रदान किया। वही अतुल पर्वत नें कहा श्री योगी जी से मिलना एक अच्छा अनुभव रहा मेरे जीवन के लिए,एक मुख्यमंत्री जो देश के सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य का लीडर जो अपने राज्य को उत्तम राज्य बनाने में लगा है ऐसे नेता से मिलना अपने आप में बहुत खास है। ईएमएस / 10/07/2025