मीरा-भायंदर, (ईएमएस)। मुंबई से सटे मीरा-भायंदर, वसई-विरार के पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे का बुधवार को तबादला कर दिया गया और उनकी जगह निकेत कौशिक को नियुक्त किया गया। आपको बता दें कि मीरा-भायंदर में मंगलवार को मराठी के लिए निकाले गए मार्च के दौरान पुलिस की कार्रवाई से तनाव पैदा हो गया था। चर्चा है कि इसी वजह से पुलिस कमिश्नर पांडे को हटाया गया। पांडे ने दिसंबर 2022 में मीरा-भायंदर, वसई-विरार के पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला था। वह ढाई साल से भी ज्यादा समय से इस पद पर कार्यरत थे। उनके तबादले को लेकर दो महीने से चर्चा चल रही थी। आखिरकार बुधवार को उनका तबादला अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) के पद पर कर दिया गया। पांडे की जगह भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत निकेत कौशिक को नियुक्त किया गया है। मालूम हो कि मीरा-भायंदर में अमराठी व्यापारियों के मार्च के जवाब में मंगलवार को मीरा-भायंदर में मराठी समाज ने एक मार्च निकाला था। पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। इससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। वहीं राज्य सरकार की आलोचना भी हुई। उधर अनुमति नहीं मिलने के बावजूद मराठी समुदाय ने आंदोलन पर अड़े रहने का रुख अपनाया। इसके बाद, पुलिस ने मार्च के विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर हटा दिए। मार्च से एक दिन पहले कई लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही, मार्च वाले दिन मार्च स्थल पर आए सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया। इससे मार्च में संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान जनता आक्रामक हो गई तब पुलिस द्वारा एक कदम पीछे लेने से मार्च निकाला गया। इस घटना के बाद, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई थी। कहा जा रहा है कि इसी वजह से मधुकर पांडे का तबादला किया गया। हालाँकि, तबादले के आदेश में कोई कारण नहीं बताया गया। - कौन हैं नए पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ? नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए निकेत कौशिक अपनी बेहद अनुशासित और भ्रष्टाचार विरोधी गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं। वे पहले भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं और प्रशासन में अपने कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। राजनीतिक और सामाजिक माहौल में उथल-पुथल के बीच, नए कमिश्नर के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी चुनौती होगी। संजय/संतोष झा- १० जुलाई/२०२५/ईएमएस