पटना,(ईएमएस)। पटना में एक स्कॉर्पियो कार ने गार्ड सूरज कुमार को कुचल दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। पूरा मामला 3 जुलाई का बताया जा रहा है, जहां गार्ड विनोद कुमार पटना-बख्तियारपुर एनएच-30 स्थित दीदारगंज टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहे थे। सूरज कुमार लेन नंबर 7 पर एक खराब वाहन को साइड करवा रहे थे। इस दौरान लेन नंबर 8 से आ रही एक स्कॉर्पियो अचानक लेन नंबर 7 में घुस गई। स्कॉर्पियो ने सूरज को कुचल दिया। हादसे में उनके बाएं पैर की हड्डी टूट गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले को लेकर टोल प्लाजा के सहायक प्रशासनिक प्रबंधक ने दीदारगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने ने मामला जीरो माइल ट्रैफिक थाना को ट्रांसफर कर दिया है। वहीं ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है। नालंदा निवासी आरोपी ड्राइवर को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है। सिराज/ईएमएस 10जुलाई25 ----------------------------------