बेंगलुरु,(ईएमएस)। कर्नाटक की राजनीति गुरुवार को उस समय गरमा गई जब बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक एस.एन. सुब्बा रेड्डी के आवास और उनसे जुड़ी संपत्तियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। रेड की खबर फैलते ही बागेपल्ली विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक रेड्डी के समर्थकों और करीबी रिश्तेदारों के बीच खलबली मच गई। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की धारा 37 के तहत की जा रही है। ईडी को शिकायत मिली थी कि विधायक ने विदेशी बैंक खातों में अवैध धन जमा किया है और मलेशिया, हांगकांग और जर्मनी सहित कई देशों में अघोषित अचल संपत्तियां खरीदी हैं। इन्हीं आरोपों की जांच के लिए ईडी ने गुरुवार तड़के कार्रवाई शुरू की। पांच ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई ईडी की टीमें विधायक से संबंधित कम से कम पांच स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं, जिनमें उनका आवास, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और रिश्तेदारों की संपत्तियां शामिल हैं। इस कार्रवाई में डिजिटल दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और अन्य अहम कागजात जब्त किए जाने की संभावना जताई जा रही है। रिश्तेदार और सहयोगी भी रडार पर ईडी की टीमों ने सुब्बा रेड्डी के निकटवर्ती रिश्तेदारों और प्रमुख सहयोगियों के परिसरों पर भी छापे मारे हैं। हालांकि अभी तक प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई बता दें कि 25 जून को भी ईडी ने बेंगलुरु सहित कर्नाटक के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई इंजीनियरिंग सीट घोटाले से जुड़ी थी, जिसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान 2,000 से अधिक इंजीनियरिंग सीटों को अवैध रूप से ब्लॉक करने का आरोप था। उस वक्त बीएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज और आकाश इंस्टीट्यूट सहित कई शैक्षणिक संस्थान ईडी के निशाने पर थे। हिदायत/ईएमएस 10जुलाई25