राष्ट्रीय
10-Jul-2025


पहलगाम,(ईएमएस)। अमरनाथ यात्रा के सातवें दिन 16,720 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हुई थी और अब तक 1.28 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री यहां पहुंच कर दर्शन कर चुके हैं। यह पवित्र यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के शुरुआती 6 दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती रही। 3 जुलाई 12,348, 4 को 14,515, 5 को 21,109, 6 को 21,512 और 7 जुलाई को 23,857 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जो श्रद्धालु ऑन-स्पॉट पहुंचे, उन्हें भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिल रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने 581 सुरक्षा बलों की टुकड़ियां तैनात की हैं, जिनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ शामिल हैं। हर 50 मीटर पर जवान तैनात किया गया है। हर 2 किलोमीटर पर मेडिकल कैंप, गुफा की ओर चार नए स्टैंड, अलग-अलग रास्ते पैदल, घोड़ा, पालकी और भंडारों में भोजन, रहने और शौचालय की बेहतर व्यवस्था की गई है। मुंबई से आए एक तीर्थयात्री ने बताया कि यहां व्यवस्था बेहद सुचारु है। भंडारे में भोजन उत्तम है, शौचालय व आवास की व्यवस्था संतोषजनक है। दर्शन के लिए भीड़ के बावजूद सब व्यवस्थित ढंग से हो रहा है। सिराज/ईएमएस 10जुलाई25