राष्ट्रीय
10-Jul-2025


हैदराबाद,(ईएमएस)। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को गुरुवार सुबह हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते एक सप्ताह में यह उनकी दूसरी बार अस्पताल में भर्ती होने की घटना है, जिससे समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चिंता की लहर दौड़ गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 71 वर्षीय केसीआर को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें किडनी की कार्यक्षमता की जांच के लिए क्रिएटिनिन टेस्ट करवाना था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और गंभीर चिंता की कोई बात नहीं है। अस्पताल की ओर से जल्द ही एक आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। इससे पहले 3 जुलाई को भी उन्हें बुखार और थकान की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। उस समय डॉक्टरों ने उनके ब्लड शुगर और सोडियम स्तर में असंतुलन पाया था, जिसका सफल इलाज कर 5 जुलाई को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। बीआरएस नेताओं ने स्पष्ट किया है कि केसीआर का अस्पताल जाना केवल एक नियमित जांच का हिस्सा है और उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। उनके बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव (केटीआर) ने भी सोशल मीडिया पर लोगों से घबराने की जरूरत नहीं होने की अपील की। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती केसीआर ने पार्टी नेताओं के साथ राज्य के विभिन्न मुद्दों, खासतौर पर किसानों के लिए उर्वरक की उपलब्धता, कृषि नीतियों और सिंचाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की। बीआरएस ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर अराजक शासन का आरोप लगाते हुए जनता की आवाज उठाने की बात दोहराई है। सीएम रेड्डी ने स्वास्थ्य की जानकारी ली तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी अस्पताल प्रबंधन से संपर्क कर केसीआर के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके इलाज में कोई कमी न होने देने की बात कही। फिलहाल केसीआर अपने नंदी नगर स्थित आवास पर आराम कर रहे हैं और पार्टी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। हिदायत/ईएमएस 10जुलाई25