गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर शहर में की गई गुरु वंदना जबलपुर, (ईएमएस)। गुरू के प्रति आस्था और श्रद्धा का महापर्व गुरू पूर्णिमा गुरुवार 10 जुलाई को पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू वंदना, व्यास पूजन, भोजन भंडारे के आयोजन किये गये। गुरू पूर्णिमा के दिन गुरू दर्शन और उपासना पूजन का विशेष महत्व है। अनादिकाल से गुरू शिष्य परंपरा चली आ रही है। आज भी गुरू पूर्णिमा पर यह परम्परा कायम है। बंगलामुखी सिद्ध पीठ.......... बंगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ, सिविक सेंटर में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम माँ बगलामुखी का श्रृंगार एवं भगवान शिव का अभिषेक किया गया। दोपहर 11 बजे ब्रह्मचारी चैतन्यानंद के सानिध्य में जगदगुरु शंकराचार्य, द्विपीठाधिश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का समस्त गुरु भाई ने मिलकर पादुका पूजन किया। इस अवसर पर पंडित राजेंद सिंह शास्त्री, अर्पिता खरे, अपूर्वा चतुर्वेदी, भारत सिंह यादव, श्रीमति प्रभा यादव, संजय यादव, मधु यादव, भावना निगम, मनोज सेन, आदि उपस्थित थे। हरे कृष्ण आश्रम........... हरे कृष्ण आश्रम भेड़ाघाट के संस्थापक स्वामी रामचंद्र दास महाराज का गुरु पूजन का कार्यक्रम आश्रम में हुआ। क्षेत्र के आसपास के भक्तों ने महाराज का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। भगवान राधाकृष्ण की आरती की गई। चातुर्मास पर नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा के स्वर्ण कलश की स्थाना की गई और अषाढी पूर्णिमा पर उसकी परिक्रमा की गई। इस अवसर पर डॉ.सुधीर अग्रवाल, पंडित मनमोहन दुबे, श्रीमति सुषमा शिवशंकर पटेल, श्याम मनोहर पटेल, मनोज गुलाब वानी, सुरेश विश्वकर्मा सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे। जय मातेश्वरी भक्त परिवार................. जय मातेश्वरि भक्त परिवार समिति के द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस बार भी गुरु पूजन का आयोजन अग्रसेन मंडपम में किया गया। यहां संत तरुण चौबे का गुरुभक्तों ने पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया| पीएम एक्सीलेंस कॉलेज ....... भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन महाकोशल महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिलेश मिश्रा कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अलकेश चतुर्वेदी मुख्य अतिथि डॉ. किरण कला जैन रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से किया गया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों के स्वागत में डॉ. किरण कला जैन का स्वागत डॉ० ज्योति जुनगरे, अखिलेश मिश्रा का स्वागत डॉ० राजीव मिश्रा, डॉ० अलकेश चर्तुवेदी का स्वागत डॉ. मलय वर्मा के द्वारा किया गया। मॉडल स्कूल में गुरुवंदना...... गुरु पूर्णिमा का जिला स्तर का कार्यक्रम शासकीय मॉडल स्कूल मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे जिले के 10 उत्कृष्ट सेवानिवृत, कार्यरत शिक्षकों का शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला से सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे शिक्षकों का उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान किया गया| कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य उपमा गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी मधुमिता हाजरा, लीगल प्रभारी कृष्णकांत शर्मा, बीएसी अजय रजक रजक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। योग गुरु दंपत्ति का पूजन ......... संत निरंकारी भवन, राइट टाउन में योग प्रेम परिवार के प्रेम संगीता विश्वकर्मा (गुरु दंपत्ति) का संजय चौधरी ने योग परिवार के साधकों के साथ गुरुदम्पति का शाल, श्रीफल, माला से अभिनंदन किया एवं उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। सुनील साहू / मोनिका / 10 जुलाई 2025/ 05.19