भोपाल (ईएमएस)। कांग्रेस से निष्कासित नेता और दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि एक वैकल्पिक कांग्रेस खड़ी हो रही है। उसे मैं नहीं, कार्यकर्ता खड़ा करेंगे। कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। लक्ष्मण सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जा रही है। पहले सुनी जाती थी। वर्कर जिसे कहते थे, उसे टिकट दिया जाता था। अब दिल्ली से पर्यवेक्षक आते हैं और टिकट बांटते हैं। हमने तो यहां तक सुना है कि वो पैसे लेकर टिकट बांट गया। कांग्रेस से निकाले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस में 40 साल काम किया है। जहां पार्टी ने खड़ा रहने को कहा, मैं खड़ा रहा। हाल ही में पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की, उस पर मैंने राघौगढ़ में हुई सभा में बयान दिया, जो आपको वीडियो में दिखा। मुझे आश्चर्य हुआ जब मेरी पार्टी ने मुझे नोटिस भेजा कि मुझे क्यों न निष्कासित किया जाए। मैं तो आतंकवादियों के खिलाफ बोला था। मुझे निष्कासित करने का क्या तात्पर्य है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मुझसे कहा गया कि मेरे जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं है। बोलें कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। मैंने मना कर दिया। फिर मुझे निष्कासित कर दिया गया। पूछिए उनसे कि क्या अब आतंकवाद के खिलाफ बोलना गुनाह है? विनोद / 10 जुलाई 25