राज्य
10-Jul-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। राज्य में दवाओं और मेडिकल उपकरणों के सैंपल लगातार फेल हो रहे हैं, जिससे उनके उपयोग और वितरण पर रोक लगानी पड़ रही है। अब इसी कड़ी में सर्जिकल ग्लव्स के दो बैचों पर भी रोक लगा दी गई है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों और खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इन ग्लव्स का न तो उपयोग किया जाए और न ही वितरण। रोक लगाए गए बैच निम्नलिखित हैं Surgical Rubber Gloves, Sterile ISI Mark, Size 7, Smooth (Drug Code: C61, Batch No: AM230607G)Surgical Rubber Gloves, Sterile ISI Mark, Size 6½, Smooth,(Drug Code: C58, Batch No: AM240703G) CGMSC का यह निर्णय उस समय आया है जब हाल ही में राज्य में लगातार कई दवाएं और चिकित्सा उपकरण गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुए हैं। इससे पहले भी कुछ उपकरणों पर रोक लगाई जा चुकी है। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि “लगातार दवाओं और उपकरणों के सैंपल फेल हो रहे हैं। एक के बाद एक उपयोग पर रोक लगाई जा रही है, पत्र जारी हो रहे हैं, लेकिन जवाबदेही तय नहीं हो रही। आखिर इन उपकरणों की खरीदी के लिए जिम्मेदार कौन है? ऐसे मामलों में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के भीतर लगातार सामने आ रही इन खामियों ने सरकारी आपूर्ति और गुणवत्ता नियंत्रण की प्रक्रियाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 जुलाई 2025