राष्ट्रीय
10-Jul-2025


मेरठ,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ इस साल की कांवड़ यात्रा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, इसमें यातायात डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण पर खास ध्यान दिया गया है। मेरठ में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गुरुवार रात 12 बजे से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों और यात्री बसों का रूट डायवर्ट किया गया है। 14 जुलाई को इस हाईवे को वन-वे कर दिया जाएगा, जिसमें एक साइड कांवड़ियों के लिए और दूसरी तरफ सामान्य यातायात के लिए रहेगी। इतना ही नहीं दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। दूध, ब्रेड, सब्जी और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े हल्के चार पहिया वाहनों को कांवड़ पास के आधार पर ही संचालित किया जाएगा। बस अड्डों का स्थानांतरण: भैंसाली बस अड्डा 14 जुलाई को सोहराबगेट पर स्थानांतरित किया गया है। बागपत रूट पर चलने वाली रोडवेज बसें अब भैंसाली के बजाय दिल्ली देहरादून बाईपास के पास बने अस्थायी बस अड्डे से संचालित होंगी। बड़ौत रोड पर चलने वाली बसें रोहटा रोड बाईपास के पास से संचालित होंगी। मवाना बस अड्डा को गंगानगर स्थित सीओ सदर देहात आफिस के सामने शिफ्ट किया जाएगा। हापुड़ और बुलंदशहर के लिए चलने वाली बसें एल ब्लॉक पुलिस चौकी हापुड़ रोड से संचालित होंगी। सरधना और शामली के लिए बसों का संचालन सरधना फ्लाईओवर से किया जाएगा। अंबाला बस अड्डे से चलने वाली निजी बसों का संचालन गंगानगर स्थित सीओ सदर देहात आफिस के पास से होगा। सुरक्षा व्यवस्था: यातायात पुलिस ने नगर निगम और अन्य विभागों के सहयोग से रुड़की रोड, गढ़ रोड, दिल्ली रोड और हाईवे पर बैरिकेडिंग की है। परतापुर तिराहे, बिजली बंबा चौकी, यशोदा कुंज, और बागपत रोड सहित नौ स्थानों पर भारी वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है। कांवड़ियों के लिए संकेतक बोर्ड भी लगाए गए हैं। आशीष दुबे / 10 जुलाई 2025