देवधर,(ईएमएस)। झारखंड के देवघर में 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का उपयोग करेगा। इस बार वीआईवी और वीवीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। सरकार में पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू ने घोषणा की है कि श्रावण महीने में रविवार और सोमवार को वीआईपी, वीवीआईपी और शीघ्र दर्शनम पास की सुविधा पूरी तरह बंद रहेगी। यह नियम 2015 से लागू है और इस बार सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि सभी श्रद्धालुओं को समान अवसर मिले। इतना ही नहीं मेला क्षेत्र में भीड़ की गतिविधियों पर 24x7 निगरानी के लिए एआई आधारित निगरानी प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। ड्रोन कैमरों से कांवड़ मार्ग और मंदिर परिसर पर लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। एआई से भीड़ घनत्व का विश्लेषण किया जाएगा, जिससे संभावित जाम या अफरातफरी को रोका जा सके। प्रशासनिक तैयारी: सभी विभागों ने साफ-सफाई, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, कानून व्यवस्था, बिजली, शौचालय और विश्राम स्थलों सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। आशीष दुबे / 10 जुलाई 2025