बिजनौर (ईएमएस)। उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग पर एक स्कूल बस के पलटने से 6 बच्चे और एक महिला शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूल की बस में करीब 25 छात्र-छात्राएं सवार थे। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर संतुलन खोने के कारण बस के पलटने की आशंका जाहिर की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से 5 बच्चों और महिला शिक्षिका की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है और वाहन की फिटनेस रिपोर्ट मांगी है। स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, और प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आशीष दुबे / 10 जुलाई 2025