- पुलिस पर किया हमला, निकला जुलूस भोपाल(ईएमएस)। कमला नगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार कुख्यात बदमाश सोनू एंजेल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने जब बदमाश की घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया तब बदमाश ने पुलिस पार्टी पर हमला कर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने मशक्कत के बाद उस पर काबू पाते हुए दबोच लिया। कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि करीब छह महीने पहले थाना नगर इलाके के अंबेडकर नगर में रहने वाले फरियादी प्रशांत डोंगरे पिता अशोक डोंगरे ने शिकायत दर्ज कराई थी, की बदमाश सोनू एंजिल और उसके साथी मयूर ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करते हुए चाकू-छुरी से जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। घटना का आरोपी बदमाश सोनू एंजेल कोलार इलाके के कान्हा कुंज फेस-2 का रहने वाला था, जो वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने कई बाद उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका था। पुलिस टीम लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली कि सोनू एंजिल उर्फ तरूण पाल उर्फ जितेन्द्र सिंह पिता रामपाल सिंह एंजेल शाहपुरा इलाके के त्रिलंगा मार्केट में देखा गया है। और संभवंत वह फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश की घेराबंदी कर ली। पुलिस टीम पर नजर पड़ते ही बदमाश ने पुलिस पार्टी पर हमला कर भागने की कोशिश की लेकिन आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने मशक्कत करने के बाद उसे दबोच लिया। जानाकरी के अनुसार गिरफ्तार बदमाश सोनू एंजेल के खिलाफ थाना शाहपुरा, हबीबगंज, कोलार व टीटी नगर में करीब 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जुनेद / 10 जुलाई