नूंह,(ईएमएस)। हरियाणा के नूंह जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक अपनी 40 वर्षीय सौतेली मां के साथ फरार हो गया। पीड़ित पिता रामकिशन ने इसे ‘मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना’ बताया और मुख्यमंत्री विंडो पर शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है। इस मामले में बासदल्ला गांव निवासी रामकिशन ने मीडिया को बताया कि पहली पत्नी की मौत के बाद उनका जीवन बिखर गया था। उस समय उनका बेटा महज 2 साल का था, जो एक दिन अचानक लापता हो गया था। कई सालों तक उसे तलाशने के प्रयास असफल रहे। रामकिशन ने बताया कि पहली पत्नी की मौत के तीन साल बाद दूसरी शादी कर ली थी। इस शादी से उनकी एक बेटी हुई और परिवार सामान्य जीवन जी रहा था। लेकिन तीन महीने पहले अचानक लापता बेटा वापस लौट आया और पिता के घर में सौतेली मां के साथ रहने लगा। मां-बेटे का रिश्ता बना प्रेम संबंध पिता के अनुसार, बेटा दूसरी पत्नी को मां की तरह मानता था और उसके पैर भी छूता था। फिर अचानक एक दिन दोनों घर से गायब हो गए। पिता का दावा है कि बेटे की उम्र मात्र 17 साल है और महिला 40 वर्ष की है। उसका कहना है कि बेटे और पत्नी ने विश्वासघात किया है और उन्हें अकेला छोड़ दिया। पुलिस ने कहा, पत्नी नहीं रहना चाहती साथ पुन्हाना थाने की जांच अधिकारी पुष्पा ने इस मामले में बताया कि रामकिशन की शिकायत पर पहले मामला दर्ज किया गया था, लेकिन महिला ने दो महीने पहले थाने में बयान दिया था कि वह रामकिशन के साथ नहीं रहना चाहती है। इसके बाद मामले को बंद कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि लड़के के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और पैसे लेने के आरोप भी पूरी तरह निराधार हैं। नाबालिग बेटा कोर्ट मैरिज कैसे संभव? रामकिशन का कहना है कि पुलिस दावा कर रही है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है, लेकिन बेटा अभी नाबालिग है, ऐसे में यह कानूनन संभव नहीं। उनका आरोप है कि जांच अधिकारी ने मामला दबा दिया है। अब उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हिदायत/ईएमएस 10जुलाई25