गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाले मुजपुर-गंभीरा पुल पर हुई दुर्घटना के संबंध में घटना की विस्तृत एवं गहन उच्चस्तरीय जांच के दिशा-निर्देश दिए थे। कल दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद से ही मुख्यमंत्री सड़क एवं भवन विभाग तथा संबंधित जिला कलेक्टरों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा बचाव एवं राहत कार्यों में मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञों की एक टीम को दुर्घटना प्रभावित मुजपुर-गंभीरा पुल पर अब तक की गई मरम्मत, निरीक्षण और गुणवत्ता जांच जैसे मुद्दों पर एक रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी। विशेषज्ञों की टीम द्वारा दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद, दुर्घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच के आधार पर, दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों क्रमशः एन.एम. नायकवाला (एक्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर), यू.सी. पटेल (डिप्टी एक्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर), आर.टी. पटेल (डिप्टी एक्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर) और जे.वी. शाह (असिस्टेंट इंजीनियर) को मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पुलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में राज्य के अन्य पुलों का भी तत्काल एवं गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। सतीश/10 जुलाई