हापुड़,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने एक किसान की जमीन पर कब्जा करने के लिए उसकी खड़ी फसल नष्ट कर दी, बेरहमी से पिटाई की, और 14 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। यही नहीं, पुलिस से शिकायत करने पर किसान को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। जानकारी अनुसार पीड़ित किसान आसिफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में बताया है, कि 21 जून को नासिर, मुनकाद और शकील नामक तीन दबंग तमंचों से लैस होकर खेत में पहुंचे और ट्रैक्टर से खड़ी फसल जोत दी। जब आसिफ ने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और तमंचा तानकर गोली से उड़ाने की धमकी दी। किसी तरह जान बचाकर आसिफ घर पहुंचा और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मगर आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपियों ने पीड़ित से मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाना शुरू किया और 14 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जब पीड़ित ने यह मामला लेकर गढ़ तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की, तो लौटते समय तहसील गेट के बाहर ही नासिर और मुनकाद ने उसकी हत्या का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों के दखल से वह बच गया। पीड़ित का कहना है कि आरोपी मुनकाद पर पहले से गंभीर आपराधिक मामले हैं। उस पर एक मामले में एनएसए तक की कार्रवाई हो चुकी है। ऐसे में उससे लगातार जान का खतरा बना हुआ है। इस मामले में हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह का कहना था, कि किसान द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच सीओ स्तर से कराई जाएगी। मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा। हिदायत/ईएमएस 10जुलाई25