राज्य
10-Jul-2025
...


:: 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक 7 शहरों में होगा आयोजन :: नई दिल्ली/इंदौर (ईएमएस)। क्रिकेट प्रेमियों का इंतज़ार खत्म हुआ! लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने अपने बहुप्रतीक्षित सीजन 4 की घोषणा कर दी है। यह रोमांचक टूर्नामेंट 19 नवंबर से 13 दिसंबर, 2025 तक भारत के 7 शहरों में फ्रैंचाइज़ी फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। पिछले सफल सीज़न के बाद, लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 4 को और भी दमदार, बड़ा और शानदार बनाने की तैयारी है। इसमें पहले से अधिक मैच, अधिक स्टार खिलाड़ी और अधिक शहरों की भागीदारी होगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अध्यक्ष विवेक खुशलानी ने कहा कि यह क्रिकेट का कुंभ है और हम एक बार फिर भारत का नाम रौशन करने के लिए तैयार हैं। आने वाले हफ्तों में टूर्नामेंट के तय शहरों, पूरे कार्यक्रम, टीमों की संरचना और प्रमुख खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी। अपनी टैगलाइन लीजेंड्स आर फॉरएवर के साथ लीजेंड्स लीग, क्रिकेट की शानदार विरासत का सम्मान करते हुए दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान में उतरने का अवसर देगा, जहाँ वे रोमांचक जीत और यादगार लम्हों को बेजोड़ अंदाज़ में जिएंगे। यह लीग दुनिया भर के वेटरन क्रिकेटरों को एक प्रतिस्पर्धी मंच पर फिर से एक्शन में देखने का एक अनोखा अवसर प्रदान करती है। प्रकाश/10 जुलाई 2025