राज्य
10-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) वसंत कानेटकर लिखित और प्रतिभा कुलकर्णी द्वारा निर्देशित नाटक सूर्याची पिल्ले का मंचन 11, 12 और 13 जुलाई को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह में सानंद न्यास के मंच पर आयोजित होगा। सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे ने बताया कि नाटक के कलाकार आनंद इंगळे, पुष्कर श्रोत्री, अनिकेत विश्वासराव, स्नेहा माजगांवकर, सुहास परांजपे, उमेश जगताप, शर्वरी पाटणकर और सुनील बर्वे हैं। इसका मंचन 11 जुलाई को शाम 6.30 बजे, 12 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे, शाम 7.30 बजे और 13 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे होगा। आनन्द पुरोहित/ 10 जुलाई 2025