मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन व 134 सेक्टर में किया विभक्त कांवड़ मेला का नोडल अधिाकारी की जिम्मेदारी एसपी सिटी को सौंपी 11 ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से कांवड़ मेला क्षेत्र पर रखी जा रही नजर हरिद्वार (ईएमएस)। कांवड़ मेला 11 जुलाई यानि कल से प्रारम्भ होने जा रहा है, जोकि 23 जुलाई तक जारी रहेगा। कांवड मेले में तैनात पुलिस अधिाकारियों व कर्मियों को तैनाती से पूर्व एडीजी कानून व्यवस्था वी मुर्गेशन, एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान, आईजी यातायात एनएस नपच्याल, आईजी गढवाल राजीव स्वरूप ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात जवानों को ब्रीफ किया। इस दौरान जिलाधिाकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भी तैनाती से पूर्व अधिाकारियों व कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेला क्षे= को 16 सुपर जोन, 37 जोन व 134 सेक्टर में बांटा गया है। कांवड मेला का नोडल अधिाकारी एसपी सिटी और देहात क्षे= की पुलिस व्यवस्थापन की जिम्मेदारी एसपी देहात को सौपी गयी है। जबकि यातायात प्रबंधान का जिम्मा एसपी ट्रेफि़क को सौपी गई है। कांवड मेले पर 11 ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जा रही है। कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसपीओ का भी पूरा सहयोग लिया जा रहा है। कांवड़ यात्र के दौरान बढ़िया ड्यूटी करने पर प्रत्येक दिन एसएसपी द्वारा प्रत्येक सुपर जोन से एक-एक चयनित कर्मी को सम्मानित किया जाएगा कांवड मेले में गढवाल व कुमांऊ रेंज, पीएसी, पैराफोर्सज को भी तैनात किया गया है। (फोटो-15) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/10 जुलाई 2025