राज्य
10-Jul-2025


महापौर कोसरे ने किया निरीक्षण,काम ठीक नही होने पर ब्लैक लिस्टेड करने की दी चेतावनी नेता प्रतिपक्ष ने शहर सरकार को ठहराया जिम्मेदार भिलाई (ईएमएस)। भिलाई-3 के निर्माणाधीन बम्हनीन और बंधवा तालाब की दीवार (टो वॉल) का लंबा हिस्से ढह जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने.सामने हो गए हैं। दोनों तालाबों की निर्माणाधीन दीवार ढहने का मामला अभी भी अखबारों की सुर्खियों में रहा। निगम महापौर निर्मल कोसरे ने अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण किया। महापौर ने दोनों ही तालाब का काम कर रही ठेका एजेंसियों को बम्हनीन और बंधवा तालाब के बीच से गुजरने वाले सडक़ के समानांतर लंबाई में नई दीवार निर्माण करने का निर्देश दिया है। काम ठीक नहीं किया तो ब्लेक लिस्ट होगी ठेका एजेंसी:निर्मल कोसरे बम्हनीन और बंधवा तालाब के निर्माणाधीन टो वॉल गिरने का मामला संज्ञान में आते ही नगर निगम प्रशासन हरकत में आया। अधिकारियों को साथ लेकर महापौर निर्मल कोसरे ने मौके का निरीक्षण किया। संबंधित दोनों ठेका एजेंसी के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। महापौर श्री कोसरे ने दोनों तालाबों के बीच से गुजरने वाली सडक़ के समानांतर लंबाई में टो वॉल को नए सिरे से तकनीकी खामियों को दूर करते हुए पूरी मजबूती के साथ निर्माण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने काम गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर संबंधित ठेका एजेंसी को ब्लेक लिस्ट करने की चेतावनी दी है। महापौर निर्मल कोसरे ने चर्चा में बताया यह बात नहीं भूलना चाहिए कि नगर पालिका से लेकर नगर निगम बनने तक के अब तक के सफर में उनके द्वारा ही काम में गुणवत्ता की अनदेखी और लापरवाही बरतने पर कुछ महीने पहले न्याय बैटरी और आशा कंस्ट्रक्शन नामक दो ठेका एजेंसियों को ब्लेक लिस्टेड किया गया है। अगर बम्हनीन और बंधवा तालाब सौंदर्यीकरण का काम कर रही ठेका एजेंसियां नहीं सुधरती है तो उन्हें भी ब्लेक लिस्टेड करने से वे हिचकेंगे नहीं। नेता प्रतिपक्ष ने शहर सरकार को ठहराया जिम्मेदार तालाब के निर्माणाधीन दीवारों के गिरने को लेकर निगम के नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा ने सीधे सीधे शहर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल और भाजपा नेता मुकेश अग्रवाल सहित भाजपा पार्षदों के साथ तालाबों के धराशाई दीवारों का निरीक्षण करने के बाद राम खिलावन वर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंड की धज्जियां उड़ाई गई है। संबंधित ठेका एजेंसी बंधवा तालाब के टो वॉल का आरसीसी के बजाय सीसी निर्माण कर रही थी। वहीं बम्हनीन तालाब में टो वॉल का आरसीसी निर्माण तो हो रहा था लेकिन सरिया का इस्तेमाल नहीं के बराबर किया गया है। ऐसे में दोनों तालाबों के दीवार गिरने में महापौर सहित पूरा सत्ता पक्ष जिम्मेदार है। शहर सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है। इसी कड़ी में निगम में विधायक प्रतिनिधि और चार बार पार्षद रहे दिलीप पटेल ने भी तालाब सौंदर्यीकरण कार्य में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए अधिकारियों और पार्षदों की संयुक्त जांच कमेटी गठित करने की मांग रखी है। ईएमएस / 10/07/2025