-मोरीमोटो को लोग अपना अकेलापन दूर करने हायर करते हैं लोगों का साथ देने के लिए हायर किए जाते हैं, नहीं देते सलाह, न ही करते कोई काम टोक्यो,(ईएमएस)। लोग अपने ऐशो आराम और बेहतर जिंदगी के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। वहीं जापान में एक शख्स ने बिना कुछ किए ही कमाई का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। 41 साल के मोरीमोटो सिर्फ लोगों के साथ चुपचाप समय बिताकर हर साल लगभग 69 लाख यानी 80,000 डॉलर कमाते हैं। मोरीमोटो ने 2018 में खुद को रेंट-अ-मेन वॉउ डज नाटिंग के रूप में पेश किया था। उनका काम? कुछ न करना यानी न सलाह देना, न कोई फैसला लेना, बस चुपचाप किसी के साथ रहना। वे अब तक 4,000 से ज्यादा बार हायर किए जा चुके हैं। मोरीमोटो को लोग तब हायर करते हैं जब उन्हें अकेलापन महसूस होता है, जब कोई उनका साथ दे या सिर्फ सुने बिना जज किए। वे किसी क्लाइंट के साथ कॉफी पी सकते हैं, किसी अस्पताल में साथ जा सकते हैं, या पार्क में बैठकर बस चुपचाप वक्त बिता सकते हैं। शुरुआत में वे 2-3 घंटे के सेशन के लिए 5,400 से 16,200 तक चार्ज करते थे। अब वे तय शुल्क नहीं लेते, बल्कि क्लाइंट अपनी इच्छा से भुगतान करते हैं। हर साल उन्हें करीब 1,000 रिक्वेस्ट मिलती हैं। बता दें जापान में अकेलापन और सामाजिक झिझक आम बात है। यहां इमोशनल सपोर्ट के लिए लोग दोस्तों, पार्टनर, यहां तक कि फैमिली जैसे किराए के रिश्तों का सहारा लेते हैं। इस वजह से मोरीमोटो जैसे लोग समाज में एक भावनात्मक ब्रिज की भूमिका निभा रहे हैं। मोरीमोटो का कहना है कि वह कोई विशेष काम नहीं करते, लेकिन लोग उसके साथ अपनी बातें साझा करते हैं और उन्हें इससे शांति मिलती है। वह कहते हैं उन्हें खुशी है कि वह बिना कुछ बोले भी किसी के लिए मायने रखते हैं। सिराज/ईएमएस 11 जुलाई 2025