ज़रा हटके
10-Jul-2025
...


लंदन (ईएमएस)। ब्रिटेन में 58 साल पुराने रेप के बाद मर्डर के केस में अब 92 साल के बुजुर्ग को कोर्ट ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोषी रायलैंड हेडली ने साल 1967 में एक 75 साल की महिला से रेप किया था। वो मौके से फरार हो गया और मामला पूरी तरह से दब गया था। हेडली को साल 2012 में एक अन्‍य मामले में अरेस्‍ट किया गया और उसके डीएनए सैंपल लिए गए। 2023 में पुराने मामलों की जांच कर रही एक टीम ने पाया कि 1967 के रेप केस में विक्टिम महिला की स्‍कर्ट पर मिला वीर्या हेडली के डीएनए से मेल खाता है। केस दोबारा खोला गया और अब ब्रिस्टल कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया। समरसेट पुलिस की कोल्ड केस टीम वैज्ञानिकों सबूतों के आधार पर ऑपरेशन बीटल के तहत 1960 के दशक के केसों की जांच कर रही थी। इसी कड़ी में डीएनए सबूतों का मिलान किया जा रहा था। रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिक एंड्रयू पैरी ने स्कर्ट पर वीर्य के निशान पाए और डीएनए प्रोफाइल तैयार की जो हेडली के 2012 के सैंपल से मेल खाती थी। क्राइम रिव्यू ऑफिसर जो स्मिथ ने बताया कि जब हमें डीएनए मिलान की खबर मिली तो यह अविश्वसनीय था। जांच में पता चला कि हेडली ने 1977 में इप्सविच में दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ रेप किया था। कोल्ड केस टीम ने ब्रिस्टल में 1967 के केस के सबूत जुटाए और पुराने गवाहों से बातचीत की। हेडली अब इप्सविच में एक साधारण व्यक्ति के रूप में रह रहा था। उसे नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया। स्मिथ ने कहा, “वह सोचता था कि वह बच गया लेकिन हम ऐसे अपराधियों का पीछा कभी नहीं छोड़ते। कोर्ट जूरी ने 10-2 के बहुमत से रेप के लिए हेडली को दोषी ठहराया। इस केस में सजा अगली तारीख को सुनाई जाएगी। पुलिस का मानना है कि यह 58 साल बाद मिली सजा आधुनिक ब्रिटिश पुलिस इतिहास में सबसे लंबे अंतराल वाली हो सकती है। ब्रिटेन में हत्या का दोषी ठहराया गया सबसे उम्रदराज व्यक्ति है। सुदामा/ईएमएस 10 जुलाई 2025