इन्दौर (ईएमएस) छात्रों के लगातार संघर्ष , विरोध और प्रदर्शन के चलते इंदौर कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. भरत सिंह को डीन पद से हटाने का आदेश शासन ने जारी किया है। डाॅ सिंह पर कैंपस में राजनीति, छात्रों के साथ पक्षपात, महिला प्रोफेसर के साथ दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगे थे।शासन ने छात्रों की शिकायतों के आधार पर जांच समिति गठित की थी, जिसके प्रथम प्रतिवेदन में डॉ. सिंह प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। इसके बाद मंत्री के अनुमोदन से तुरंत स्थानांतरण और विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, जांच पूरी होने तक किसी वरिष्ठ प्रोफेसर को डीन नियुक्त किया जाएगा। छात्रों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे पारदर्शिता, जवाबदेही और छात्र अधिकारों की जीत बताया है। छात्र नेता रंजीत किसानवंशी ने कहा, कृषि महाविद्यालय में लगातार गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले छात्रों को परेशान किया गया, लेकिन अब न्याय मिला है। हमारी मांग है कि नया डीन योग्यता और ईमानदारी के आधार पर नियुक्त हो। उन्होंने कहा कि यह फैसला छात्रों की एकता और संघर्ष की जीत है, जिससे शिक्षा संस्थानों में पारदर्शिता और छात्र हितों की रक्षा को बल मिलेगा। आनन्द पुरोहित/ 11 जुलाई 2025