देहरादून (ईएमएस)। समस्त धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा समर्पित भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड प्रादेशिक जनजागरण मंच, देहरादून के संयोजक कंुवर जपेन्द्र सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने चार साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के सपनों को साकार करने में लगे हुए है और जिसके परिणामस्वरूप दून के सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को 13 जुलाई को दोपहर बारह बजे से ऊर्जा भवन के समीप एक वैवाहिक स्थल में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदेन सदस्य शामिल होंगें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार भ्रष्टाचारियों के विरूद कडी कार्यवाही कर उनको सलाखों के पीछे भेज रही है और यह वास्तव में सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार करने की इस कार्यवाही से प्रभावित होकर जनपद देहरादून की समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षो के साथ ही महामंत्री प्रतिनिधियों आदि ने मुख्यमंत्री को सम्मानित करनें का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में अनेकों साधु संत भी शामिल होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में सम्मान समारोह का दीप प्रज्जवलन करेंगें और उसके पश्चात् स्वागत गान आदि से कार्यकम प्रारम्भ किये गये। इस अवसर पर सभी संस्थाओ की सर्व सम्मति से उन्हें मंच का संयोजक नामित किया गया और इस अवसर पर कुंवर जपेन्द्र सिंह ने पुनः कार्यकम करने के उदेशय को स्पष्ट करतें हुए कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्य किया है और उन्हे सलाखों के पीछे पहुंचाया है और वह उनकी भ्रष्टाचार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की दृढ इच्छा शक्ति का प्रतीक है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/11 जुलाई 2025