क्षेत्रीय
11-Jul-2025


बिलासपुर (ईएमएस)। प्रांतीय निकाय के आह्वान पर मोदी की गारंटी लागू करो के प्रथम चरण में 16 जुलाई 2025 बुधवार को रैली ज्ञापन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श करने जिला शाखा फेडरेशन बिलासपुर के महत्वपूर्ण बैठक आज पुराने कंपोजिट बिल्डिंग के कृषि सभा गृह में फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता जीआर चंद्रा तथा प्रांतीय संगठन मंत्री रोहित तिवारी की उपस्थिति में आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार एवं मंगलवार को शहरी क्षेत्र एवं अरपापार के कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में व्यापक संपर्क कर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को रैली प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आग्रह किया जाएगा इसके साथ ही 16 जुलाई को सभी कर्मचारी पुराने कंपोजिट बिल्डिंग के रजिस्ट्री कार्यालय के सामने प्रांगण में एकत्रित होकर रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। आज के इस बैठक में जी आर चंद्रा, रोहित तिवारी, सुनील कौशिक, किशोर शर्मा, राजेंद्र दवे, सुनील यादव ,राजेश पांडे, कैलाश गजभिए, हिमाचल साहू , राजेश्वर वस्त्रकार,रोहित भांगे, दशरथ राव सोमवार, रमेश द्विवेदी, जीआर साहू जगदीश चंदेल आदि उपस्थित थे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 11 जुलाई 2025